banner-img

समावेशित शिक्षा

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् समावेशित शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत कुल 21 प्रकार के विशेष आवश्‍यकता बालक-बालिकाओं हेतु यथा – अंधता, अल्प दृष्टिबाधित, कुष्ठ रोग मुक्त,श्रवणबाधित (बधिर एवं उंचा सुनना), चलन निःशक्तता,बोनापन, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता, प्रमस्तिष्क घात, मांसपेशीय दुर्विकास, क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, वाक् एवं भाषा निःशक्तता, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया/अधिरक्तस्त्राव, सिकल सेल डिजीज, बहु निःशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित एवं पार्कंसंस रोग को आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय, क्रियात्मक शैक्षिक एवं थैरेपिक संबंलन प्रदान किया जाता है।